लिव-इन का खौफनाक अंत….पूजा का सिर काटकर फेंका नदी में….अब आया ऐसा अंजाम जिसने पूरे राज्य को हिला दिया…

टैक्सी ड्राइवर मुश्ताक ने पूजा की बेरहमी से हत्या कर काट दिया सिर, अब चली बुल्डोज़र की गूंज

लिव-इन का खौफनाक अंत….पूजा का सिर काटकर फेंका नदी में….अब आया ऐसा अंजाम जिसने पूरे राज्य को हिला दिया…

उत्तराखंड। उत्तराखंड के उद्यम सिंह नगर ज़िले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे टैक्सी ड्राइवर मुश्ताक ने अपनी प्रेमिका पूजा मंडल की निर्मम हत्या कर दी और उसका सिर काटकर शव नदी में फेंक दिया।

यह वारदात 16 नवंबर 2024 को हुई थी, लेकिन इसका भयानक सच करीब 10 महीने बाद बुधवार को उजागर हुआ, जब खटीमा की नदी से एक युवती की सिर कटी लाश बरामद की गई। डीएनए जांच में पुष्टि हुई कि शव नानकमत्ता निवासी पूजा मंडल का है, जो पिछले 5 महीने से लापता थी।

 “निकाह से नाराज़ थी पूजा, मुश्ताक ने बनाई मौत की साजिश”

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पूजा और मुश्ताक की मुलाकात 2022 में रुद्रपुर में हुई थी। दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और वे लिव-इन में रहने लगे। बाद में मुश्ताक गुरुग्राम जाकर कैब चलाने लगा

साल 2024 में जब मुश्ताक दूसरी महिला से निकाह करने के लिए सितारगंज लौटा, तो पूजा को जब यह बात पता चली, उसने इसका विरोध किया। इसी बात से नाराज़ होकर मुश्ताक ने पूजा को मारने की योजना बना ली।

16 नवंबर की शाम मुश्ताक पूजा को खटीमा की काली पुलिया के पास बुलाया। वहां उसने पूजा का गला काट दिया, शव के दो टुकड़े किए — एक हिस्सा नदी में फेंक दिया और दूसरा किनारे पर छोड़ दिया।

 गुमशुदगी से खुली हत्या की गुत्थी

पूजा की बहन, जो हरियाणा में रहती है, ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार उसने हरियाणा पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जांच के दौरान पुलिस ने मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार किया, जहां उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

 अब चला बुल्डोज़र, मिटा दिया हत्यारे का अड्डा

मुश्ताक की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने उसके अवैध मकान पर कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि उसने दलित व्यक्ति की ज़मीन पर कब्जा कर घर बनाया था।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने घर पर बुल्डोज़र चलवा दिया, जिससे आस-पास के लोगों में सन्नाटा फैल गया।

 लोगों में आक्रोश, महिलाओं में भय

पूजा हत्याकांड ने लिव-इन संबंधों की अंधेरी सच्चाई को एक बार फिर सामने ला दिया है। स्थानीय लोगों ने आरोपी को फांसी की सज़ा देने की मांग की है, वहीं महिला संगठनों ने इसे महिला सुरक्षा की बड़ी नाकामी बताया है।

Related Articles

close