रात का खौफनाक हादसा…तेज रफ्तार कार ने चार MBBS डॉक्टरों की ज़िंदगी छीन ली…

अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र स्थित अतरासी में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर देर रात एक भयावह हादसा हुआ। तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार चार डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर अफरा-तफरी और बचाव कार्य
हादसे के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे चारों डॉक्टरों के शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक सभी वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के MBBS छात्र थे, जो इंटर्नशिप कर रहे थे।
कार से मिलीं शराब की बोतलें और चिप्स
पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि कार की तेज रफ्तार के साथ-साथ वाहन में शराब की बोतलें और चिप्स के पैकेट भी मिले हैं। इस आधार पर माना जा रहा है कि हादसे के समय डॉक्टर नशे में हो सकते थे।
मृतक डॉक्टरों के नाम
हादसे में अर्णव चक्रवर्ती, आयुष शर्मा, श्रेष्ठ पंचोली और सपतारसी दास की मौत हुई। चारों दोस्त रात में कार से घूमने निकले थे। सूचना मिलते ही वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजीव त्यागी भी मौके पर पहुंचे।
2020 बैच के छात्र थे मृतक
ये डॉक्टर वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के 2020 बैच के छात्र थे। 2024 में MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर्नशिप कर रहे थे। हादसा यूनिवर्सिटी से लगभग 3 किलोमीटर दूर हाईवे किनारे हुआ, जब कार डीसीएम से टकराई।
गांव और यूनिवर्सिटी में शोक का माहौल
हादसे की खबर से अमरोहा और यूनिवर्सिटी दोनों जगह शोक और सदमा फैल गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे की वास्तविक वजहों का पता लगाने में जुटी है।









