रांची: पारा शिक्षकों का मानदेय जल्द बढ़ने वाला है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस बात के संकेत दिये हैं। शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही पारा शिक्षकों के एकमुश्त मानदेय में बढ़ोत्तरी की जायेगी। उन्होंने झारखंड राज्य सहयोगी/सामुदायिक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान इस बात का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को इतना मानदेय जरूर मिलेगा कि उनके परिवार का भरण पोषण ठीक से हो सके। प्रतिनिधिमंडल ने सीटेट को जेटेट की तरह मान्यता देने तथा टेट विसंगति दूर करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में विनोद बिहारी महतो, विनाेद तिवारी तथा सुशील पांडेय शामिल थे।

इसपर मंत्री ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण टेट विसंगति हुई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही इसे दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने अनुकंपा के प्रविधान को भी शीघ्र सरल किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ देने के लिए फाइल विभाग को भेज दी गयी है। वहीं वर्तमान नियमावली में सुधार की भी मांग की जिसपर मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...