रांची: प्रोजेक्ट भवन सभागार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। ये वो प्रतिभावान बच्चे हैं जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। ये बच्चे झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और आईसीएसई बोर्ड के हैं। इसके अतिरिक्त स्टेट ओलिंपियाड में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले 68 और स्टेट ओलिंपियाड के 62 बच्चों को सम्मानित किया गया।

यहां देखे विडियो…

राज्य का हर प्रतिभावान बच्चा होगा पुरस्कृत

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने अभी शुरुआत की है। हमारी सोच रही कि प्रतिभाओं को उनके हिस्से का सम्मान मिले। हमने छात्रों को उनका स्टेट देख कर नहीं, बल्कि उनकी प्रतिभा को सम्मान दिया है। उन्होंने देवघर के रामकृष्ण मिशन स्कूल के 10वीं क्लास के टॉपर को इंगित करते हुए कहा कि वो बच्चा बिहार का रहने वाला है। लेकिन उसने झारखंड से पढ़ाई की। हमने उसकी प्रतिभा को सम्मानित किया है। प्रतिभा का सम्मानित करने में हम राज्य नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 130 बच्चों को सम्मानित किया गया है। आने वाले साल में इसकी संख्या 320 हो सकती है।

इन्हें पुरस्कृत किया गया

झारखण्ड अधिविद्य परिषद् (JAC) के कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा

  • प्रथम- अभिजीत शर्मा एस. आर. के. उच्च विद्यालय, बिस्टुपुर, -जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम)
  • प्रथम – तन्नू कुमारी +2 उच्च विद्यालय, बोआरीजोर (गोड्डा)
  • प्रथम – तानिया साह – कार्मेल उच्च विद्यालय, चक्रधरपूर गर्ल्स उच्च विद्यालय, पश्चिमी सिंहभूम
  • प्रथम- रिया कुमारी – गर्ल्स उच्च विधालय, हरिहरगंज (पलामू)
  • प्रथम- निशा वर्मा इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग
  • प्रथम- निशु कुमारी कार्मेल उच्च विद्यालय, चक्रधरपूर, पश्चिमी -सिंहभूम
  • द्वितीय- राहूल रंजन तिवारी सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार
  • द्वितीय- श्वेता कुमारी गुप्ता स्टारोनेट उच्च विद्यालय, तेंदुआ, हरिहरगंज
  • तृतीय- शिवम कुमार स्टारोनेट उच्च विद्यालय, तेंदुआ, हरिहरगंज
  • तृतीय- रीना कुमारी संत जेवियर उच्च विद्यालय, गादी टुंडी

विषय – विज्ञान

प्रथम- प्रिया कुमारी इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग –

द्वितीय- प्रिया कुमारी, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय,

तृतीय- जूही प्रवीण, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग

विषय- वाणिज्य

प्रथम निक्की कुमारी डी. बी. सी. +2 उच्च विद्यालय, चन्द्रपुरा – –

(बोकारो)

द्वितीय श्रेया पाण्डेय वी. के. मजदूर इंटर कॉलेज, चास – –

(बोकारो)

तृतीय- नुसरत जहां उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची –

तृतीय- संजना प्रमाणिक उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची –

तृतीय – प्रगति सुसंग – आर. एल. एस.वाई. कॉलेज, झुमरीतिलैया (कोडरमा)

आईसीएसई: 10वीं के टॉपर्स

प्रथम वेद राज (सेंट जेवियर कॉलेज, चाईबासा –

द्वितीय – मानव डालमिया लोयला स्कूल, जमशेदपुर –

द्वितीय- सुरभी कुमारी, सेंट फ्रांसिस स्कूल, रांची

तृतीय ऋष्टि सिंह- सेक्रेड हार्ड स्कूल, हुलहुंद –

तृतीय – इशिका गुप्ता – कार्मेल जूनियर कॉलेज, सोनारी,

प्रथम – सुलगना बास्के, हिल टॉप स्कूल, जमशेदपुर

जमशेदपुर

तृतीय – श्रेयोसी नंदी – कार्मेल जूनियर कॉलेज, सोनारी,

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...