हनी ट्रैप: महिला वकील ने अपने ही सीनियर वकील का किया हनी ट्रैप, पहले दिखाये लटके-झटके, फिर करने लगी ब्लैकमेल, 60000 लेते गिरफ्तार

Honey Trap: Female lawyer honey trapped her own senior lawyer, first showed her moves, then started blackmailing, arrested while taking Rs. 60,000

Honey Trap Case : महिला वकील ने अपने ही सीनियर वकील का हनी ट्रैप कर लिया। वकील से लाखों रुपये ले चुकी महिला को पुलिस ने 60 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है। मामला राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ का है। आरोप है कि महिला वकील ने हनीट्रैप में फंसाकर सीनियर वकील से लाखों रुपये ठग लिये।

 

मामले में सीनियर वकील ने पुलिस से शिकायत की। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित वकील और महिला वकील ज्योति की जान-पहचान 2014 से थी। उस समय से महिला वकील ज्योति के मुकदमों की पैरवी करने वाला यह वकील धीरे-धीरे उसका शिकार बन गया। पहले तो महिला वकील ने पारिवारिक जरूरतों और बच्चों की परवरिश के नाम पर पैसे लेने शुरू किए। धीरे-धीरे उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।

 

यही नहीं महिला वकील अपने सीनियर वकील को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने लगी। आरोप है कि पिछले पांच वर्षों में महिला वकील ने पीड़ित वकील से लगभग साढ़े पांच लाख रुपये ऐंठ लिए थे। अब, महिला वकील ने वकील से 9.03 लाख रुपये की नई डिमांड की।

 

जब वकील ने पहले दिए गए पैसों की वापसी की बात की तो महिला वकील ने उसे फिर से झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए धमकाने लगी। परेशान होकर वकील ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई की और महिला वकील को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

 

महिला वकील ने वकील से फिर से पैसे की मांग की। वकील ने जवाब दिया कि उसके पास पूरी रकम नहीं है, लेकिन वह किश्तों में पैसे देगा। इस पर महिला वकील 60 हजार रुपये लेने को तैयार हो गई और तय स्थान पर वकील से 60 हजार रुपये लेकर जैसे ही भागने लगी, पुलिस टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।महिला वकील ज्योति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

Related Articles