हनी ट्रैप…I Love u जान.. मैं तुम्हे मालामाल कर दूंगी… आर्डिनेस फैक्ट्री का बाबू फंस गया कातिल हसीना के जाल में, कर बैठा देश के गद्दारी
Honey Trap... I love you dear.. I will make you rich... Ordnance factory clerk gets trapped in the trap of a killer beauty and betrays his country

Ordinance Factory Chargeman Ravindra Trap Honey: I Love u जान.. मैं तुमसे मैं इतना प्यार करती हूं..तुम बताते ही नहीं कुछ…पाकिस्तानी हसीना ने आर्डिनेस फैक्ट्री के एक बाबू को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर कई खुफिया जानकारी बटोर ली। अब खुलासे के बाद सेना एक्शन में है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से यूपी एटीएस (UP ATS) ने एक रविंद्र कुमार (Ravindra Kumar) नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए खुफिया जानकारी अपने देश से पाकिस्तान (Pakistan) को भेजता है। इस शख्स को पाकिस्तानी जासूसों ने सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप में फंसाकर अपने ही देश से गद्दारी करने पर मजबूर कर दिया। गिरफ्तार किया गया शख्स रविंद्र कुमार आगरा के फिरोजाबाद में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करता था।
आरोप है कि रविंद्र वो लंबे समय से पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ जासूसी कर रहा था और देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों को साझा किया करता था। जानकारी के मुताबिक रविंद्र कुमार फिरोजाबाद के हजरतपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर काम करता था। रविंद्र पर यूपी एटीएस काफी समय से निगरानी कर रही थी जिसके दौरान ये पता चला कि वो काफी समय से पाकिस्तान को देश की खुफिया जानकारी साझा कर रहा था।
रवींद्र की जिस नंबर पर बात हो रही थी, उसे उसने अपने मोबाइल में चंदन स्टोर कीपर-2 के नाम से फीड कर रखा था। शख्स को डर था कि कहीं घर वालों को खासकर, उसकी पत्नी को कोई शक न हो, इसलिए उसने स्टोर कीपर नाम से नंबर को फीड किया हुआ था। उसने यह भी बताया कि वह नेहा से हुई बातचीत को डिलीट कर देता था, फिर भी कुछ चैट रह गई थी।
यूपी एटीएस को रविंद्र कुमार के पाकिस्तानी जासूस होने के कई पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। रविंद्र कुमार मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का निवासी है और आगरा के सदर थाना क्षेत्र में बुंदु कटरा में रहता था, यूपी एटीएस ने रविंद्र को आगरा से गिरफ्तार किया है। वहीं रविंद्र की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी ने दावा किया है कि वो बहुत सीधे-साधे शख्स हैं। उन्हें हनीट्रैप में फंसाया गया है।
उनका फोन चेक करने के नाम पर एटीएस उन्हें पकड़कर अपने साथ ले गई है। साथ ही रविंद्र की पत्नी ने ये भी कहा है कि उन्होंने कोई भी दस्तावेज नहीं शेयर किया है। उनकी पत्नी ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने पति के बारे में बताया कि वो एक सीधे-साधे इंसान हैं एटीएस उनके फोन को चेक करने का नाम लेकर उन्हें लेकर गई है।
नेहा का आईडी पाकिस्तान से हो रही थी संचालित
नेहा शर्मा नाम की आईडी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रही थी। एटीएस के हत्थे चढ़े पाकिस्तानी जासूस रवींद्र कुमार ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रवींद्र ने बताया, बीते साल यानी की 2024 के जून-जुलाई में फेसबुक से नेहा शर्मा नाम की एक लड़की से दोस्ती हुई। पहले तो हम दोनों फेसबुक के मैसेंजर ऐप से बात करते थे, लेकिन धीरे-धीरे नेहा शर्मा से प्यार मोहब्बत की बातें होने लगी। बाद में नेहा ने उसे अपने वॉट्सऐप नंबर शेयर किया और इसके बाद वॉट्सऐप से बात होने लगी।
जब पूरा विश्वास हो गया तब नेहा ने कहा कि वो भारत के विदेश और रक्षा मंत्रालय की जरूरी और गोपनीय सूचनाओं को इकट्ठा करके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को शेयर करती है। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत सरकार के खिलाफ करती है। अगर वो उसकी मदद करेगा तो उसे इस काम के बदले में अच्छा पैसा मिलेगा।
रविंद्र ने लालच में आकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की कई महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारी नेहा शर्मा को भेजीं. रवींद्र ने बताया कि दोस्ती करने और मेल-जोल बढ़ाने के लिए पाकिस्तान में बैठी पीआईओ (पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटर) झूठ-फरेब के साथ फर्जी बैकग्राउंड का भी सहारा लेती हैं.