अलबेले अंदाज के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ गयी है जोरदार माइलेज वाली Honda Shine 125 बाइक, कम कीमत में स्टेन्डेड फीचर्स के साथ

अलबेले अंदाज के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ गयी है जोरदार माइलेज वाली Honda Shine 125 बाइक, कम कीमत में स्टेन्डेड फीचर्स के साथ

Honda Shine 125 बाइक इंजन डिटेल्स

अलबेले अंदाज के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ गयी है जोरदार माइलेज वाली Honda Shine 125 बाइक, कम कीमत में स्टेन्डेड फीचर्स के साथ कंपनी ने इस बाइक में नए रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स (RDE Norms) के तहत अपडेट किए गए 125सीसी इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 103hp की पॉवर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बता दें कि कंपनी इंजन में घर्षण को कम करने के लिए फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करती है, जिससे इंजन के तापमान को कम रखने में मदद मिलती है

Honda Shine 125 बाइक फीचर्स डिटेल्स

अगर फीचर्स की बात करें तो, ये बाइक साइलेंट स्टार्ट के लिए होंडा एसीजी मोटर के साथ पेश की गयी है. जिससे बाइक को स्टार्ट करने पर ज्यादा आवाज नहीं होती. इसके साथ-साथ इसमें हैलोजन हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप स्विच और फ्यूल गेज, एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. अब इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील्स है. इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक-टाइप शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. वहीं ब्रैकिंग सिस्टम की बात करें तो, अब इसमें इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है, साथ ही फ्रंट में 130 mm ड्रम / 240 mm डिस्क ब्रेक और बैक साइड में 130 mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

इसे भी जाने :-माइलेज की रानी बनकर मार्केट में उतरी डिजिटल फीचर्स वाली KIA Seltos की जबरदस्त कार

अलबेले अंदाज के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ गयी है जोरदार माइलेज वाली Honda Shine 125 बाइक, कम कीमत में स्टेन्डेड फीचर्स के साथ

Honda Shine 125 बाइक कलर ऑप्शन डिटेल्स

कंपनी नई 2023 होंडा शाइन 125 बाइक के लिए 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल एक्स्टेंडेड वारंटी) ऑफर कर रही है. यानी कि ग्राहक बाइक के लिए टोटल 10 साल तक की वारंटी का लाभ ले सकते हैं. वहीं इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इस बजट बाइक को कुल पांच कलर में पेश किया गया है, इन कलर में मैट एक्सिस ग्रे, ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, डिसेंट ब्लू मेटैलिक और रिबेल रेड मेटैलिक शामिल हैं.

यह भी जाने :-माइलेज की रानी बनकर मार्केट में उतरी डिजिटल फीचर्स वाली KIA Seltos की जबरदस्त कार

Honda Shine 125 बाइक फीचर्स डिटेल्स

होंडा की ओर से नई शाइन 125 को ड्रम और डिस्क ब्रेक के विकल्प के साथ पेश किया जाता है। ड्रम ब्रेक वाले वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 79800 रुपये और डिस्क ब्रेक के साथ इसकी एक्स शोरुम कीमत 83800 रुपये रखी गई है। बाइक पर 10 साल का वारंटी पैकेज दिया जाता है, जिसमें तीन साल स्टैंडर्ड वारंटी और सात साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल होती है।

Related Articles