home minister शाह का कल छत्तीसगढ़ दौरा…मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी….

( home minister )

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री ( home minister )अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान वे बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे। साथ ही दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी के दर्शन करने भी जाएंगे।

इसके बाद शाह रायपुर में पुलिस और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक भी लेंगे। गृहमंत्री अमित शाह का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

गृहमंत्री शाह ( home minister )शुक्रवार शाम 7:30 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। दूसरे दिन 5 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे एयरपोर्ट से 10: 50 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। सुबह 11:30 जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। दंतेवाड़ा पुलिस लाइन कार्ली यहां से सीधे माता दंतेश्वरी के दर्शन के लिए रवाना होंगे। आधा घंटे दर्शन पूजन के बाद दंतेवाड़ा सर्किट हाउस जायेंगे।

उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे शाह ( home minister )

दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक बस्तर पंडूम समापन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद दंतेवाड़ा से जगदलपुर होते हुए शाम पांच बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। जहां पर अमित शाह उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। पुलिस के अलावा सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे। बैठक के गृहमंत्री अमित शाह 7.45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।शराब प्रेमियों के लिए Bad News! जेब होगी ढीली…इस राज्य में MRP पर मिलेगी शराब

Related Articles