धनबाद पिछले 5 वर्षों से 735 अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को मांग को लेकर धनबाद से झारखंड की राजधानी रांची के लिए पैदल निकल पड़े हैं। ये होमगार्ड अभ्यर्थी पिछले 40 दिनों से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहे हैं। लेकिन जब इनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो धरने पर बैठे सभी होमगार्ड अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी रांची के लिए पैदल निकल गए।

मालूम हो कि पिछले 5 सालों से ये होमगार्ड अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गई। रांची के लिए पैदल रवाना होने से पहले धनबाद जिला के विधायकों, राज्य सरकार के अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर इन लोगों ने अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि रांची पहुंचकर हमलोग राजभवन का घेराव करेंगे साथ ही धरना भी देंगे।

भाषा संघर्ष समिति के सदस्य जयराम महतो ने होमगार्ड अभियुक्तों का अपना समर्थन देते हुए कहा है कि उनकी मांग जायज है। जयराम महतो ने कहा कि 2017 में नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी अभी तक होमगार्ड अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण पर नहीं भेजा गया। यहां तक कि 735 अभ्यर्थियों के बैंक अकाउंट खुलवाए गए। नियम के मुताबिक निजी या सरकारी कंपनी में बैंक अकाउंट तभी खुलवाया जाता है जब उन्हें कर्मचारी मान लिया जाता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...