स्कूल न्यूज: स्कूलों की छुट्टियां में कटौती कर दी है। बिहार सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। रक्षा बंधन, हरितालिका तीज, जिउतिया, विश्वकर्मा पूजा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, गुरु नानक जयंती जैसे त्योहारों पर छुट्टी नहीं मिलेगी। यह आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मंगलवार देर रात जारी किया ।

स्कूलों की ये छुट्टियां हुईं रद्द

1- रक्षाबंधन – 30 अगस्त

2- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- 07 सितंबर

3- हरितालिका तीज – 18, 19 सितंबर

4- जीवित पुत्रिका व्रत ( जीउतिया ) – 06 अक्टूबर

5- दुर्गा पूजा में 3 दिन की छुट्टी कम

6- दीपावली से छठ पूजा 5 दिन की छुट्टी कम

7- गुरुनानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा- 27 नवंबर

स्कूलों में इन त्योहारों पर अब होगी छुट्टी

1- चेहल्लूम – 06 सितंबर

2- अनंत चतुर्दशी / हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस – 28 सितंबर

3- महात्मा गांधी जयंती- 02 अक्टूबर

4- दुर्गा पूजा – 22-24 अक्टूबर 5- दीपावली- 12 नवंबर

6- चित्रगुप्त पूजा / भैया दूज – 15 नवंबर

7- छठ पूजा- 19-20 नवंबर 8- क्रिसमस डे – 25 दिसंबर

यहां देखे आदेश कॉपी….👇👇

9 दिन की छुट्टी को घटाकर सिर्फ 4 दिन किया

28 अगस्त से 31 दिसंबर तक सरकारी स्कूलों में लगभग 23 छुट्टियां थीं, जिसे घटाकर 11 कर दिया है। दीपावली से छठ पूजा तक के लिए अब तक लगातार छुट्टियां रहती थीं। शिक्षा विभाग ने 9 दिन की छुट्टी को घटाकर सिर्फ 4 दिन कर दिया है। अब दीपावली, चित्रगुप्त पूजा (भाई दूज ) और छठ के समय की 2 दिन की छुट्टी होगी।

शिक्षा विभाग ने ये बताई वजह

छुट्टियों में किए गए बदलाव पर शिक्षा विभाग का कहना है कि अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1-5) में कम-से-कम 200 दिन, मध्य विद्यालयों (कक्षा 6-8 ) में कम-से-कम 220 दिनों का कार्य दिवस होना जरूरी है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने कहा कि चुनाव, परीक्षा, त्योहार, प्राकृतिक आपदाओं के कारण विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित होती है। इसके साथ ही त्योहारों के मौके पर विद्यालयों के बंद होने की प्रक्रिया में भी एकरूपता नहीं है । किसी त्योहार में किसी जिले में स्कूल खुले होते हैं तो किसी में बंद । स्कूलों के संचालन में एकरूपता के लिए ही साल 2023 के बचे दिनों के लिए यह बदलाव किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...