18 तक स्कूलों में छुट्टी: ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, इन कक्षाओं की टाइमिंग भी बदली, देखिये आदेश

Holiday in schools till 18: In view of the cold, the district administration issued an order, the timing of these classes also changed, see the order.

School Winter Vacation: शीत लहर और अत्यधिक ठंड के कारण स्कूली बच्चों की लगातार तबीयत बिगड़ रही है। बिहार में ठंड का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। इसी कड़ी में पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिला दंडाधिकारी, डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (जिसमें प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र भी शामिल हैं) में 18 जनवरी 2025 तक छुट्टियां रहेंगी।

यहां देखें आदेश 

यह आदेश बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों के लिए पठन-पाठन के कार्य को जारी रखने का आदेश दिया गया है, लेकिन यह केवल 9:00 बजे से 3:30 बजे तक ही किया जा सकेगा। बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां इस आदेश से बाहर रहेंगी और उन्हें यथावत किया जाएगा।

 

सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के लिए यह आदेश 

पटना जिलाधिकारी के अनुसार, जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में आठवीं तक की कक्षाएं 15 जनवरी बंद रहेंगी, जबकि कक्षा नौ और इससे ऊपर पठन-पाठन का काम सुबह नौ बजे के बाद और अपराह्न साढ़े तीन बजे के पहले तक ही किया जा सकेगा। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को आदेश जारी करते हुए कहा कि इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करें। वहीं प्री बोर्ड या बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं या परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

Related Articles