पटना: बिहार में सर्दी ने कहर ढा दिया है। ठंड की वजह से स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। ठंड को देखते हुए 31 दिसंबर तक छुट्टियां कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलो अधिकारियों को 26 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का निर्देश भेजा गया है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में मौसम अपना प्रचंड ठंड वाला रूप दिखायेगी।

इस बाबत पटना डीएम ने आदेश जारी कर दिए है। ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद करने का निर्देश दिया था। उसी को देखते हुए पटना डीएम ने जिले के सभी सरकारी स्कूलों को बंद करना का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, शीतलहर को देखते हुए पटना जिले के सभी सरकारी स्कूल 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

बता दें कि कि राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण लोगों का बुरा हाल है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बिहार में बारिश की स्थिति पैदा कर रही है। यही नहीं, शनिवार को पटना के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में बारिश हुई थी। बीते 24 घंटे में पटना, छपरा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई थी। इसके अलावे प्रदेश के कई इलाकों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी की खबर है। बारिश होने के कारण ठंड अचानक बढ़ गई है।

रविवार रात को जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 23 दिसंबर को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने का निर्देश दिया था। इसके आलोक में गिरते तापमान और खासकर सुबह के समय अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए आठवीं कक्षा तक के विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी कार्यालय के गोपनीय शाखा से जारी आदेश के अनुसार 26 से 31 दिसंबर तक आठवीं कक्षा में पठन-पाठन बंद रहेगा। वहीं, 1 जनवरी को रविवार का अवकाश होने से 2 जनवरी से ही विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...