रांची। स्कूलों में अब शनिवार को छुट्टी रहेगी। हालांकि, शनिवार की ये छुट्टी सिर्फ महीने में एक बार यानि प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को दी जायेगी। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस सदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि शनिवार में स्कूलों में छुट्टी को लेकर शिक्षक संघ लंबे समय से मांग कर रहा था। उनकी मांगों पर विचार करते हुए अब राज्य सरकार ने हर तीसरे शनिवार को स्कूल में छुट्टी का ऐलान किया है।

तृतीय शनिवार को अवकाश का आदेश

स्कूलों में शनिवार की टाइमिंग बदली थी

शनिवार को विद्यालय की समयावधि को लेकर भी निर्देश कुछ महीने पहले जारी किया गया था, जिसके तहत शनिवार को स्कूलों में पूर्ण कार्य दिवस घोषित कर दिया गया था। तभी से शिक्षक इस बात की मांग कर रहे थे कि उन्हें शनिवार को विभागीय व अन्य कामों के लिए छुट्टी की जरूरत है। आपको बता दें कि इससे पहले 2007 में बदले नियम के मुताबिक शनिवार को स्कूल सुबह की पाली में लगता था, जबकि अन्य दिनों में स्कूल पूर्ण कार्यदिवस के तौर पर लगता था।
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 2007 के निर्देश के मुताबिक प्रत्येक शनिवार को स्कूल सुबह 8 बजे से 11 बजे तक लगा करता था, वहीं सुबह की पाली वाले स्कूलों में शनिवार को ये टाइमिंग सुबह 6.30 से 9.30 बजे तक हुआ करता था। इस नियम में बदलाव कर स्कूलों में शनिवार को भी फुल टाइम कर दिया गया था।
शिक्षक संघों ने राज्य सरकार ने अनुरोध किया था कि उन्हें शनिवार के लिए छुट्टी दी जानी चाहिये, अब राज्य सरकार ने पूर्व के निर्देशों में संशोधन करते हुए हर महीने के तीसरे सप्ताह में अवकाश की घोषणा की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...