नोएडा। नये साल के शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई है। उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और कोहरे का अटैक एक साथ देखने को मिल रहा है। बढ़ती ठंड के बीच गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल में नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों की अगले तीन दिनों तक छुट्टी रहेगी। यानि 3 जनवरी से 6 जनवरी तक छात्रों का अवकाश रहेगा. जिला प्रशासन ने निर्देश जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों को दिया है।

7 तारीख को रविवार होने के कारण सोमवार से सभी बच्चे स्कूल जाएंगे। बीएसए ने स्कूलों को लेटर जारी कर नियमों का पालन करने के लिए दिशा निर्देश दिए है। इससे पहले गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों में शीतलहर के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर में इन दिनों लगातार सर्दी का बढ़ रही हैं। पूर्व में जिलाधिकारी के आदेश पर 30 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहता है, जिस वजह से जीरो विजिबिलिटी और ठंड की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर से नर्सरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। जिले के सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छह जनवरी तक छुट्टी रहेगी।

दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे और धुंध के कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। दृश्यता सीमा 50 से 200 मीटर से भी कम होने का अनुमान है। इस समय घने कोहरे के कारण सड़कों पर सजग रहने की चेतावनी दी गई है।आपको बता दें कि दिल्ली में 6 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। वहां पर भी ठंड के कारण यह फैसला लिया गया। दिल्ली के सीएम अरविन्द केरजीवाल ने यह फैसला लिया और आदेश जारी किया। दिल्ली में अब 6 जनवरी 2024 को स्कूल खुलेंगे। इसके अलावा राजस्थान के स्कूलों भी छुट्टियां चल रही है। बीते 24 दिसंबर से ही सर्दी की छुट्टियां पड़ी और 5 जनवरी तक रहेंगी। अब राजस्थान में 6 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...