Hing Benefits For Babies: बच्चे के तलवों पर लगाएं ये एक चीज़, सर्दी-जुकाम से रहेगें कोसो दूर..

Hing Benefits For Babies: हींग में एक ऐसा जादू होता है, जिससे हर तरह की परेशानी दूर होती है। लगभग सभी के घर के किचन में यह चीज़ मौजूद होती है। सेहत के लिए हींग काफी फायदेमंद होती है और हींग का तेल बच्चों को स्वस्थ रखने में मदद करता है इसलिए हम आज आपको तलवों पर हींग का लेप लगाने के फायदे बताएंगे जिससे कि आपके शरीर को दमदार फायदे मिलेगें।

तलवों पर हींग का लेप फायदे

तलवों पर हींग का लेप लगाने के लिए सबसे पहले आपको चुटकी भर हींग में थोड़ा सा पानी डालना है और उसे मिक्स कर लेना है, अब इसे तलवों पर लगाना है और रात भर के लिए छोड़ देना है। ऐसा करने से बहुत जल्द आराम मिलता है

सर्दी-जुकाम में फायदेमंद
बच्चे के तलवों पर हींग लगाने से कई तरह की बीमारियां दूर हो सकती है। यदि बच्चो को सर्दी-जुकाम है, तो उसके पैर और हाथ के नाखूनों पर हींग लगाएं। इससे सर्दी खत्म होती है।

बुखार
बच्चे के तलवों पर हींग लगाने से बुखार कम होता है। हींग शरीर के बढ़ते तापमान को कम करने में मदद करती है।
बच्चे को बार-बार सर्दी होती है, तो हींग तलवों पर लगाते रहें। इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है।

पेट के लिए
बच्चे का पेट खराब रहता है, तो उसके नाभि के किनारे हींग लगा दें। इससे पेट से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
हींग को गुनगुने पानी में घोलकर लेप बना लें। यदि बच्चो को सर्दी-जुकाम है, तो उसके पैर और हाथ के नाखूनों पर हींग लगाएं। इससे सर्दी खत्म होती है। इसे तलवों और नाखूनों पर लगा लें। नाभि के किनारे भी लगा सकते हैं।

Home Remedies For Cough-Cold: सर्दियों में सर्दी खांसी कर रही है परेशान, किचन में रखी इन चीजों से आएगा झट से आराम

कब लगाएं
बच्चे को हींग लगाने का सही समय रात का है। सोने से पहले उसके पैरों और नाखूनों पर हींग लगाएं।

नोट-
यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

Related Articles

close