हाईकोर्ट का अहम फैसला : बालिग जोड़े को साथ रहने की आजादी, माता पिता नहीं कर सकते परेशान

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए कहा की बालिग जोड़े को साथ रहने की स्वतंत्रता है।

कोर्ट ने कहा:

▪️ माता पिता सहित किसी को भी उनके शांतिपूर्ण जीवन में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है, भले ही वो अलग जाति या धर्म के हों।

▪️ बालिग जोड़े को लिव-इन रिलेशनशिप में रहने पर यदि कोई परेशान करता है या धमकाता है, तो उसके अर्जी देने पर पुलिस कमिश्नर सुरक्षा प्रदान करें।

▪️ बालिग जोड़े को अपनी पसंद से साथ रहने या शादी करने की पूरी स्वतंत्रता है और उसके इन अधिकारों में हस्तक्षेप अनुच्छेद 19 और 21 का उल्लंघन होगा।

जस्टिस सुरेंद्र सिंह की सिंगल बेंच ने दिया आदेश।

एक हाथ में मेहंदी, दूसरे हाथ में ज्वाइनिंग लेटर, शादी वाले दिन दूल्हे की खुली किस्मत, दुल्हन के आने से पहले बन गया दारोगा

Related Articles

close