झारखंड : रांची सदर अस्पताल में बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने का मामला, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

The High Court took cognizance of the case of transfusion of infected blood to children in Ranchi Sadar Hospital

रांची सदर अस्पताल संक्रमित खून मामला

रांची से एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रांची सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चों को खून चढ़ाने के बाद HIV और हेपेटाइटिस सी से संक्रमित होने का मामला झारखंड हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।

2018 से जुड़ा है मामला

जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2018 में थैलेसीमिया से पीड़ित एक बच्चे का इलाज रांची सदर अस्पताल के डे-केयर यूनिट में चल रहा था। इस दौरान बच्चों को अलग-अलग ब्लड बैंकों से खून चढ़ाया गया। बाद में कई बच्चों के HIV और कुछ के हेपेटाइटिस सी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। खास बात यह रही कि जिन बच्चों के माता-पिता की जांच की गई, वे निगेटिव पाए गए। इससे संक्रमित खून चढ़ाए जाने की आशंका और मजबूत हो गई।

पिता ने लिखा चीफ जस्टिस को पत्र

संक्रमित बच्चे के पिता ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। इसे जनहित याचिका में तब्दील करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया और राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव और रांची के सिविल सर्जन से भी जवाब मांगा है। अब इस गंभीर मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होने की संभावना है।

Related Articles