रांची। रांची में हुई पिछले दिनों हिंसा मामले में हाईकोर्ट में अब अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। राज्य सरकार ने आज हाईकोर्ट से रिपोर्ट के लिए वक्त मांगा, जिसके बाद हाईकोर्ट ने 8 जुलाई तक का वक्त दे दिया। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच में आज 10 जून को रांची मे उपद्रव और हिंसा को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में मामले की जांच एनआईए, ईडी और इनकम टैक्स से कराने की मांग की गयी है।

कोर्ट ने याचिका को लेकर 24 जून की तारीख तय की थी, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से आज कहा गया कि रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है, लिहाजा उन्हें कुछ वक्त और चाहिये। जिसके बाद खंडपीठ ने मोहलत देते हुए 8 जुलाई तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी।

इस मामले में प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने अलादत से जल्द सुनवाई की तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया था। इस याचिका में राज्य सरकार, चीफ सिकरेट्री, उपायुक्त, एसएसपी, एएनआई निदेशक, ईडी निदेशक, इनकम टेक्स निदेशक, असुद्दीन ओवैसी सहित कई अन्य को प्रतिवादी बनाया है। याचिका में कहा गया कि रांची में हुई घटना एक सोची समझी घटना है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...