रांची: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर को लेकर हर तरफ उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ पूरा झारखंड अलर्ट मोड में है, खास तौर से झारखंड की राजधानी रांची और उप राजधानी। राजकीय कार्यक्रम को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय झारखंड स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है। इसे लेकर सभी जिलों के एसपी को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं खासतौर पर रांची और दुमका को।

राजकीय कार्यक्रम को मद्देनजर ट्रैफिक की भी विशेष व्यवस्था की गई है, वहीं सभी जिलों के एसपी को ये भी निर्देशित किया गया है अपने-अपने जिलों में अपराध नियंत्रण को रोकर विशेष ड्राइव चलायें। होटलों को चेकिंग और एंटी क्राइम चेकिंग को प्रभावशाली तरीके से चलाने का निर्देश दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होना है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान 200 पुलिस बल के हवाले होगा। इसके अलावा सादे लिबास में भी जवान तैनात रहेंगे।

मामले को लेकर आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर ने बताया की स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए झारखंड में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। नक्सल प्रभावित जिलों के साथ-साथ सामान्य जिलों में भी पुलिस को लगातार गश्त करने की हिदायत दी गई है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश जारी कर नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर 14 अगस्त की शाम से ही पूरे जिले में पीसीआर, पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना गश्ती को लगातार सड़कों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

रांची के एसएसपी किशोर कौशल स्वयं पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे है।

सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं। रांची एसएसपी ने यह भी आदेश दिया है कि शहर के होटलों पर विशेष नजर रखी जाए खासकर रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों की तलाशी जरूर ली जाए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...