कानपुर : से एक अजब गजब ख़बर आ रही है राजस्थान में ससुराल होने की बात सुनकर वाराणसी की दुल्हन बीच रास्ते से ही मायके को लौट गई। “अरे, रोक दीजिए, प्लीज…यहीं पर गाड़ी रोक दीजिए. मुझे अब और दूर नहीं जाना है. मुझे वापस वाराणसी अपने घर जाना है…. मैं नहीं जाऊंगी राजस्थान, मौसी मुझे वापस घर ले चलो…ससुराल बहुत दूर है”. यह कहकर एक दुल्हन सात घंटे में ही सात जन्मों का साथ छोड़ गई. दुल्हन बीच रास्ते से ही गाड़ी रुकवाकर मायके को लौट गई।

एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि भेलुपुर (वाराणसी) निवासी दुल्हन की शादी बीकानेर में हुई थी. शुक्रवार को विदाई के बाद जब वह ससुरालीजनों के साथ बीकानेर के लिए रवाना हुई तो अचानक ही महाराजपुर के पास रोते हुए उसने गाड़ियों को रुकवा दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक उसने कहा कि उसे वापस वाराणसी जाना है. वह शादी नहीं करना चाहती है और न ही इतना दूर जाना चाहती है।

दुल्हन बालिग थी. पुलिस ने फौरन ही भेलुपुर पुलिस से संपर्क किया तो दुल्हन के घरवालों ने कहा कि हमने लड़की की शादी कर दी है. हालांकि जब दुल्हन लगातार यह कहती रही कि उसे वाराणसी जाना है तो उसे एक सब इंस्पेक्टर व एक महिला पुलिसकर्मी के साथ वाराणसी भिजवा दिया गया. वहीं, वर पक्ष के सभी लोगों का वेरिफिकेशन कराया गया तो वे सभी राजस्थान के एक परिवार के निकले इसलिए उन्हें भी राजस्थान भेज दिया गया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...