हेमंत सोरेन का बड़ा हमला : अनिल टाइगर हत्याकांड पर भाजपा को घेरा…जानें क्या कहा!

Hemant Soren's big attack: cornered BJP on Anil Tiger murder case... know what he said!

भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहली बार चुप्पी तोड़ी. सीएम ने सदन में विधानसभा बजट सत्र के समापन भाषण में कहा कि अनिल टाइगर की हत्या दुखद है. मैं हत्याकांड की निंदा करता हूं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और एक आरोपी को पकड़ लिया है.

आरोपी ने अपने कबूलनामें हत्या की वजह स्पष्ट कर दी है. पुलिस की छानबीन जारी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के हमारे साथी इस हत्याकांड को कोई और ही रंग देने में लगे हैं.

सीएम हेमंत ने कहा कि भाजपा ने रांची बंद का आह्वान किया. सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया लेकिन मैं कहता हूं कि इसकी जरूरत क्या थी. रांची के सारे दुकानदार तो इनके (भाजपा) के ही वोटर हैं.

भाजपा की ओर से केवल आदेश आता तो दुकान बंद कर देते.

ये व्यापारी पैसे वाले हैं. एक दिन के बंद से इनका क्या नुकसान होता है. नुकसान तो दिहाड़ी मजदूरों का हुआ. उनकी दिनभर की दिहाड़ी गयी.

भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड
दरअसल, 26 मार्च को रांची के कांके चौक पर भाजपा नेता टाइगर अनिल महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. फायरिंग के बाद भाग रहे 2 हमलावरों में से एक को ग्रामीणों के सहयोग से रांची पुलिस ने पकड़ लिया.

आरोपी की पहचान रोहित वर्मा के रूप में की गयी.

प्रारंभिक पूछताछ में रोहित वर्मा ने बताया कि उसने सुभाष जायसवाल हत्याकांड में टाइगर अनिल महतो की संलिप्तता के शक में हत्या को अंजाम दिया है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने इस थ्योरी पर सवाल उठाये हैं.

26 मार्च को भाजपा ने बुलाया था रांची बंद
भारतीय जनता पार्टी ने 27 मार्च (गुरुवार) को अनिल टाइगर हत्याकांड के विरोध में रांची बंद का आह्वान किया था. बंद का आंशिक असर दिखा. इस दौरान भाजपा के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को थोड़ी देर के लिए हिरासत में भी लिया गया.

भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास और संजय सेठ ने जाकर अनिल टाइगर की पत्नी और बच्चों से मुलाकात की. वहीं सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री, और मंत्री योगेंद्र प्रसाद यादव भी उनके आवास पर गये.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी अंत्येष्टि में शामिल होकर अनिल महतो को श्रद्धांजलि दी.

Related Articles