हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान : अब अधिकारी गांव-गांव जाकर सुलझाएंगे लोगों की समस्याएं, जानिए कैसे होगा ये संभव और क्या हैं, जो बदल देगी झारखंड की तस्वीर
Hemant Soren's big announcement: Now officials will go from village to village to solve people's problems, know how this will be possible and what will change the picture of Jharkhand

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में एक क्रांतिकारी नए कानून को लाने की घोषणा की है, जिसके तहत सरकारी अधिकारी अब लोगों के घरों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. सीएम सोरेन ने स्पष्ट किया कि इस कानून का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब और वंचित वर्ग को उनके अधिकारों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें, बल्कि अधिकारी ही प्राथमिकता के आधार पर हर पंचायत और गांव में पहुंचकर उनकी तकलीफें दूर करें.
सीएम सोरेन शनिवार को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने यह बड़ी घोषणा की.
त्रुटियां होंगी दुरुस्त, मिलेगा अधिकार
सीएम सोरेन ने जनसभा में बताया कि उन्हें कई लोगों के जन्म प्रमाण पत्र और खतियान में त्रुटियों की जानकारी मिली है. उन्होंने आश्वासन दिया कि उपचुनाव के तुरंत बाद एक विशेष अभियान चलाकर इन सभी त्रुटियों को दुरुस्त कराया जाएगा, ताकि लोगों को उनके कानूनी अधिकार मिल सकें.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, राज्य की जनता की तकलीफ हमारी तकलीफ है. उसे दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. इस नए कानून के आ जाने से झारखंड के लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने से बड़ी राहत मिलेगी.
भाजपा पर साधा निशाना
अपने संबोधन के दौरान, हेमंत सोरेन ने विपक्षी पार्टी भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड गठन के बाद भाजपा ने राज्य को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार ने एक-एक कर सभी सरकारी उद्योगों को बंद कर उनमें ताला लगवा दिया.
उन्हें निजी क्षेत्रों के हाथों बेचकर राज्य की जनता को भुखमरी के कगार पर ला खड़ा किया. सीएम सोरेन ने दावा किया कि उन्होंने 2014 में भाजपा की सरकार को हिलाना शुरू किया और 2019 में उसे उखाड़ फेंका, जिसके बाद से झारखंड के गरीबों को उनके अधिकार दिलाने का काम शुरू हुआ है.
जनसभा में उन्होंने घाटशिला विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से जिताने की अपील की. जनसभा को परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार, सांसद जोबा मांझी, ईचागढ़ की विधायक सबिता महतो और पूर्व विधायक लक्ष्मण टुटू सहित कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.









