हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र….राज्यपाल की तरफ से मंगाई गई, दूसरी राय की प्रति मांगी

रांची: एक बार फिर हेमंत सरकार और राजभवन के बीच टकराव की स्थिति बनती दिख रही है। हेमंत सोरेन की अयोग्यता को लेकर इलेक्शन कमीशन के फैसले पर फिर से खींचतान अभी भी खत्म नहीं हुई है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्यपाल की तरफ से चुनाव आयोग से मांगे गए सेकंड ओपिनियन की प्रति मांगी है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों राज्यपाल रमेश बैस ने यह कहकर सियासी गलियारों में हलचलें तेज कर दी थी कि जल्द ही झारखंड में 1- 2 एटम बम फूट सकता है। साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया था कि उन्होंने इस बेहद संवेदनशील मामले को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा और सेकंड अपोनियन मांगा है।
आपको बता दें की ईडी ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुनवाई के लिए तलब किया है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी से हाजिर होने के लिए कुछ मोहलत मांगी है। इन सब के बीच एक बार फिर चुनाव आयोग और राजभवन के साथ सरकार की त्रिकोणीय खींचतान के आसार बन गए हैं। पिछली दफा भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग से फैसले को लेकर कॉपी मांगी थी, लेकिन आयोग ने उसे देने से इनकार कर दिया था। अब एक बार फिर से राज्यपाल की तरफ से मांगी गई सेकंड ओपनियान की कॉपी मांग कर हेमंत सरकार ने नया दांव खेला है।