रांची हेमंत सरकार नियमित राज्य कर्मचारियों के बाद अब संविदा कर्मियों को दिवाली तोहफा देने की तैयारी में है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए सातवें वेतनमान के अनुरूप महंगाई भत्ता संविदा कर्मी को देने संबंधी प्रस्ताव बनाने का निर्देश वित्त विभाग को दिया था।वित्त विभाग इसका आकलन कर रही है। इस प्रस्ताव से राज्य खजाने पर करीब ₹75 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। संविदा कर्मियों को इस प्रस्ताव के बाद 30 से 50% तक वेतन बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। मालूम हो कि विगत 7 वर्षों से राज्य भर के संविदा कर्मियों के मूल वेतन और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। जबकि सरकार ने संविदा कर्मियों के महंगाई भत्ते में छठे वेतन आयोग के निर्देश के अनुसार 113% की बढ़ोतरी करने का संकल्प जारी किया था।

वर्ष 2015 के बाद नहीं हुई है बढ़ोतरी

राज्य में मानदेय बढ़ोतरी से संबंधित प्रस्ताव वर्ष 2015 में पारित की गई थी। 2015 के बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिसकी मांग लगातार संविदा कर्मी कर रहे थे। सातवां वेतन आयोग लागू होने पर संविदा कर्मियों के मूल वेतन तथा महंगाई भत्ता का निर्धारण किया जाना था। जो अभी तक लंबित था। संविदा कर्मियों के वेतन में वार्षिक वेतन वृद्धि तथा महंगाई भत्ता में वेतन वृद्धि लागू नहीं किया है। इस कारण वर्षों तक उनका वेतन नहीं बढ़ता है जबकि संविदा कर्मियों की नियुक्ति मूल वेतन तथा महंगाई भत्ता के आधार पर की जाती है।

मालूम हो हेमंत सरकार की अगली कैबिनेट 10 अक्टूबर को होनी है। आने वाले कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव लाया जा सकता है। विभागीय सूत्रों की मानें तो करीब 75 करोड़ के अतिरिक्त बोझ पर सरकार सहमति दे चुकी है। इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की ओर से पहले ही हरी झंडी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है और इस आश्वासन पर सरकार निर्णय लेने की तैयारी में है।

वित्त विभाग के नियमानुसार नियुक्त अनुबंध कर्मी को मिलेगा लाभ

कैबिनेट की सहमति के बाद विभिन्न विभागों में नियुक्त वित्त विभाग के नियमानुसार नियुक्त संविदा कर्मियों को इस बढ़ोतरी का लाभ मिल सकेगा। आपको बता दें की वित्त विभाग के जारी 2002 में जारी संकल्प के अनुसार विभिन्न विभागों में काफी संख्या में विभिन्न विभागों में कंप्यूटर ऑपरेटर,स्वास्थ्य कर्मी एवम अन्य कर्मी संविदा पर नियुक्त हैं जिनका भुगतान कोषागार के माध्यम से होता है,उन्हें ये लाभ मिल सकेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...