हेमंत सोरेन शपथ: राजधानी में गाड़ियों की इंट्री बंद, ऑटो सहित ये गाड़ियां नहीं चलेगी, जानिये कब तक है रोक
Hemant Soren Oath: Entry of vehicles stopped in the capital, these vehicles including autos will not run, know how long the ban will last.

Hement Soren Oath: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण कुछ देर में होने वाला है। मोहराबादी मैदान को बड़े ही भव्य तरीके से सजाया गया है। देश के शीर्ष नेता शपथ ग्रहण के साक्षी बनने के लिए बतौर मेहमान आने वाले हैं। इधर सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किये गये हैं। मेहमानों की आवाजाही में कोई खलल ना पड़े, इसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से भी सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। हेमंत सोरेन के शपथग्रहण को देखते हुए रांची के कई इलाकों में वाहनों की नो एंट्री रहेगी।
बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। वहीं बोड़िया रिंग रोड से कार्यक्रम स्थल मोहराबादी मैदान की ओर आने वाली गाड़ियों के प्रवेश रात 8 बजे तक बंद रहेंगे। रांची में शपथग्रहण को लेकर सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर (कांके रोड), चांदनी चौक (कांके रोड) के बीच, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट के बीच, एसएसपी आवास से रेडियम चौक के बीच, ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश और परिचालन बंद रहेगा।
वहीं रांची में बड़े वाहनों को एंट्री पर रोक लगा दी गई है। रात 10 बजे तक गाड़ियों के आने पर पाबंदी है। इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाली गाड़ियों को ही प्रवेश की इजाजत दी गई है, जबकि छोटे-बड़े मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश की भी मनाही है। हेमंत सोरेन के शपथग्रहण में 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। शाम चार बजे शपथग्रहण कार्यक्रम होगा जिससे जाम की स्थिति हो सकती है।
इससे पहले कल ही देर शाम राजधानी के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था। वजह बतायी गयी थी कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की वजह से स्कूल खुला रहने पर बच्चे घंटों जाम में फंस सकते हैं। इन्हीं स्थितियों को देखते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया जाता है। नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कारण रांची शहरी क्षेत्र में अवस्थित सभी कोटि के निजी और अल्पसंख्यक स्कूल आज बंद हैं।