झारखंड : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर हेमंत सोरेन ने जताया शोक

झारखंड / पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहम सिंह का गुरुवार रात को निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुन कर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक प्रकट किया है.

हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि आज देश ने अपना एक महान लाल खो दिया.

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1872333098358034528

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्वविख्यात अर्थशास्त्री आदरणीय श्री मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है. विकासशील राजनीति और गवर्नेंस के पुरोधा आदरणीय मनमोहन सिंह जी ने निःस्वार्थ भाव के साथ देश और देशवासियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया था.

आज मनमोहन सिंह जी हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

मरांग बुरु दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार समेत देशवासियों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे.

बीबी ने ही कर दिया पति के पैसों पर हाथ साफ, विदेश गया था पति कमाने, इधर पत्नी ने कर दिया खेला, मामला दर्ज

Related Articles

close