हेमंत सोरेन मामले में 20 जनवरी को सुनवाई, ईडी के समन अवेहलना मामले में होगी बहस..
Hearing in Hemant Soren case on January 20, debate to be held in ED summons disregard case..

Jharkhand News: हेमंत सोरेन के मामले में कोर्ट में अब 20 जनवरी को सुनवाई होगी। एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में सोमवार को ईडी के समन की अवहेलना पर सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थित मामले में आंशिक सुनवाई हुई। अदालत ने उपस्थिति के लिए अगली तिथि 20 जनवरी को निर्धारित की है। सोमवार को कोर्ट मंी कोई उपस्थित नहीं हुआ तो सुनवाई स्थगित कर दी गई।
कोर्ट ने सीएम हेमंत सोरेन को उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर समन जारी किया है। अदालत ने 23 दिसंबर को उनकी ओर से दाखिल व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट से संबंधित याचिका खारिज कर चुका है। याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बुलाया है। बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ रांची की निचली अदालत में जनवरी 2024 में शिकायतवाद दर्ज कराया था।
आपको बता दें कि हेमंत के खिलाफ ईडी ने समन के आदेश का अनुपालन नहीं करने को लेकर कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराई है। ईडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद दाखिल की थी। सीजेएम कोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए हेमंत सोरेन को हाजिर होने का आदेश दिया था, लेकिन वह कई तिथियों पर सीजेएम कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। बाद में यह मामला एमपी-एमएलए कोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन हेमंत सोरेन वहां भी अब तक पेश नहीं हुए हैं।
ईडी की शिकायतवाद में कहा गया है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाला मामला में 10 समन किया था, जिसमें से मात्र दो समन पर ही हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे। यह ईडी के समन की अवहेलना है। हेमंत ईडी के समक्ष 20 जनवरी और 31 जनवरी को ही उपस्थित हुए थे।