झारखंड: इंटरनेशनल हाकी प्लेयर सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को हेमंत सरकार ने दी जमीन, घर बनाने 35-35 लाख रुपये देने की घोषणा

Hement Soren News: इंटरनेशनल हाकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को राज्य सरकार ने आवासीय भूखंड दिया है। झारखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाली दोनों इंटरनेशनल हाकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को आवासीय भूखंड प्रदान करते हुए घर बनाने के लिए 35-35 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है।

इसकी घोषणा झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है। झारखंड राज्य आवास बोर्ड के द्वारा लिए गए निर्णय के तहत बुधवार 29 जनवरी को भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे और झारखंड की पहली महिला ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू स्थित आवासीय कॉलोनी में 3750-3750 वर्ग फीट का आवासीय भूखंड का कागज सौंपा गया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज उत्साह का दिन है। राज्य की दो-दो होनहार बेटियों ने झारखंड का नाम रोशन किया है। अपने हुनर और अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा से देश-दुनिया को चकित कर झारखंड का लोहा मनवाने में सफल हुई हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभाग से खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों के लिए विशेष योजना तैयार करने को कहा, ताकि एक समय के बाद जब ये खिलाड़ी मुख्य धारा से दूर होती हैं तो उनको सरकारी सहायता मिल सके।  मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि मैंने जो पूर्व में वादा किया था उसे पूरा करने में सफल रहा हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *