रांची। हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक आज होगी। ये बैठक कर्मचारियों और युवाओं के लिए अहम हो सकती है। तबादले को लेकर शिक्षक वर्ग लगातार आवाज बुलंद कर रहा है। लिहाजा आज की कैबिनेट में तबादला नीति को लेकर भी राज्य सरकार फैसला ले सकती है।

वहीं कुछ नयी रिक्तियों को भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों नीति आयोग की बैठक में राज्य से जुड़ी कुछ कार्ययोजना को लेकर भी प्रस्ताव रखा था, माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के उन प्रस्तावों पर भी आज की बैठक में चर्चा हो सकती है।

इसके अलावा पथ निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े आधा दर्जन प्रस्तावों पर आज की कैबिनेट में मुहर लगेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शाम चार बजे ये बैठक प्रोजेक्ट भवन में होगी। इससे पहले मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग में सभी विभागों को पत्र लिखकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...