हेमंत कैबिनेट: मंईया सम्मान योजना को लेकर हो सकता है फैसला, बजट सत्र की होगी समीक्षा

Cabinet News : हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक कल होने वाली है। कैबिनेट के प्रस्ताव को लेकर विभागों को जानकारी भेज दी गयी है। शाम चार बजे ये बैठक मंत्रालय में होगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। 29 जनवरी को प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे से होगी। मंत्रिपरिषद की बैठक के लिए विभिन्न विभागों से प्रस्ताव मांगे गये हैं।
माना जा रहा है कि हेमंत सरकार बजट सत्र की तैयारियोंकी समीक्षा के साथ-साथ मंईया सम्मान योजना को लेकर भी अहम निर्णय ले सकती है। दरअसल मंईया सम्मान योजना की राशि को लेकर लगातार विलंब हो रहा है, दूसरी तरफ से कई जगहों से लगातार शिकायतें आ रही है। ऐसे में योजना को लेकर सरकार कुछ अहम फैसला ले सकती है। वहीं बजट सत्र में पेश किये जाने वाले विधेयकों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।