‘हैलो! मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं’….जब हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की मौत की उड़ी अफवाह, VIDEO जारी कर देना पड़ा जिंदा होने के सबूत
नयी दिल्ली । सोशल मीडिया पर कुछ झूठी खबर ऐसी फैलती है कि कई लोग उसे सच मानकर टिप्पणी करने लगते हैं। आज एक ऐसा ही मामला आया, जब मशहूर कवि सुरेंद्र शर्मा की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ गयी। आलम ये हुआ कि हजारों कमेंट बिना सच्चाई परखे ही श्रद्धांजलि के रूप में आने लगे। इधर, सोशल मीडिया में फैल रही गफलत के बीच खुद कवि सुरेंद्र शर्मा को सामने आना पड़ा। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा… मैं सुरेंद्र शर्मा जिंदा धरती से बोल रहा हूं…
दरअसल पंजाब के एक कलाकार सुरिंदर शर्मा का निधन हुआ था। लेकिन कुछ मीडिया ने मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा का उसे निधन समझ लिया और श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। देखा-देखी कई मीडिया पोर्टल्स ने हांस्य कवि को दिवंगत बता दिया। लिहाजा कवि सुरेंद्र शर्मा को सामने आना पड़ा। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि वो जिंदा है, उन्हें कुछ नहीं हुआ है।
सुरेंद्र शर्मा ने वीडियो जारी कर कहा है कि …
इधर सुरेंद्र शर्मा के जिंदा होने वाले वीडियो को लेकर फैंस का रिएक्शन सामने आया है। एक यूजर ने लिखा है कि आपको जिंदा देखकर अच्छा लगा। एक ने लिखा है कि आप और भी ज्यादा जीयेंगे।
आपको बता दें कि पंचाब इंडस्ट्री के मशहर कामेडियन सुरेंद्र शर्मा का निधन हो गया था। उनका निधन 27 जून को हुआ था। सिद्धू मुसेवाला की मौत के बाद से पंजाब फिल्म इंड्स्ट्री एक के बाद एक कई कलाकारों को खोता जा रहा है।