झारखंड में 12-14 अगस्त तक भारी बारिश, 15 अगस्त को भी बरसात के आसार
Heavy rain in Jharkhand from 12-14 August, chances of rain on 15 August too

मौसम विभाग ने झारखंड में आगामी 12 से 14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव के कारण राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश होगी। खासतौर पर 12, 13 और 14 अगस्त को बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को झारखंड में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और दोपहर बाद बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 10 और 11 अगस्त को तेज हवाओं और वज्रपात के लिए भी अलर्ट जारी किया है, जिससे सावधानी बरतना जरूरी है।
12 अगस्त को लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 13 अगस्त को दुमका, जामताड़ा, धनबाद, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सिमडेगा में भी भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में दुमका में 56 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। 1 जून 2025 से अब तक रांची में 1042.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश से 68 प्रतिशत ज्यादा है। इसी तरह, पूर्वी सिंहभूम में 1263 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से 94 प्रतिशत अधिक है।