झारखंड : गढ़वा में दिल दहला देने वाला मामला…शादीशुदा प्रेमी के घर के सामने युवती ने फांसी लगाकर दी जान
A heartbreaking incident in Garhwa... A young woman hanged herself in front of her married lover's house.

झारखंड के गढ़वा में युवती ने प्रेमी के घर के सामने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मामला रंका थानाक्षेत्र अंतर्गत तमगे गला गांव का है. इस गांव की रहने वाली युवती ने गासेदाग निवासी युवक के घर के सामने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी.
ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. डीएसपी रोहित रंजन ने जानकारी दी है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है. पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया है और छानबीन शुरू कर दी है.
लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गासेदाग निवासी अरुण के साथ तमगे कला गांव की युवती का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. तमगे गला से गासेदाग की दूरी करीब 7 किमी है.
दोनों में अक्सर मिलना-जुलना होता था. इसी बीच अरुण ने दूसरी लड़की से शादी कर ली. शादी के बाद भी प्रेमी युगल में बातचीत होती थी. 2 दिन पहले गांव में पंचायती भी हुई थी. लड़की के परिजनों ने शिकायत की थी.
सरायढेला में युवक ने लगाई फांसी
इसी बीच सरायढेला कार्मिक नगर स्थित बापू नगर में एक युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी. 30 वर्षीय पिंकू कुमार किराए के मकान में रहता था. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.



















