एक्ट्रेस अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले में सुनवाई आज, अभिनेत्री के वकील ने गवाह का नहीं कराया क्रॉस एग्जामिनेशन

रांची। अमीषा पटेल के चेक बाउंस मामले में पर आज सुनवाई होगी। पैसे के धोखाधड़ी मामले पर एक गवाह का क्रास एग्जामीन होना था, लेकिन लेकिन वो पूरा नहीं हो सका, जिसके बाद ये सुनवाई अब मंगलवार यानि आज के लिए निर्धारित कर दी गयी। दरअसल फिल्म मेकिंग के नाम पर अभिनेत्री अमीषा पटेल ने उनसे ढाई करोड़ रुपये लिया था, लेकिन पैसे लेने के बाद उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया। इस मामले में 2018 में रांची के अजय कुमार ने केस दर्ज कराया था।

दरअसल फिल्म बनाने के नाम पर पैसे लेने फिर पैसे लौटाने को लेकर दिए चेक के बाउंस होने के मामले में मुंबई की अभिनेत्री अमिषा पटेल पर रांची कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सोमवार को इस मामले में अजय कुमार सिंह क्रॉस एग्जामीन होना था, क्रॉस एग्जामीन न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में होना था, लेकिन वो पूरा नहीं हुआ। अमीषा की मांग पर कोर्ट ने आज का समय दिया है। समय मांगे जाने पर अमीषा पटेल पर 1 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

आपको बता दें कि अमीषा पटेल पर गवाहों से क्रॉस एग्जामिनेशन नहीं करने को लेकर तीसरी बार जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले छह दिसंबर को भी अमिषा पटेल के वकील ने एक हजार रुपए जुर्माना भरा था। दरअसल अजय कुमार सिंह ने यह केस 17 नवंबर 2018 को रांची सीजेएम कोर्ट में दायर किया था। अजय कुमार सिंह ने अमिषा पटेल के खिलाफ चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया है। इसी मामले में अमिषा पटेल को उपस्थिति के लिए समन जारी हुआ था। लेकिन कई बार समन के बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं।

Related Articles