HEALTH TIPS: कहीं आपका सिरदर्द सिर्फ थकान नहीं… ब्रेन कैंसर की पहली दस्तक तो नहीं? जानिए 6 खतरनाक संकेत

नई दिल्ली। HEALTH TIPS:क्या आपको लगातार सिरदर्द हो रहा है और दवाएं भी काम नहीं कर रहीं? अगर हां, तो इसे हल्के में न लें। यह आम थकान या माइग्रेन नहीं, बल्कि ब्रेन कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार शरीर कुछ ऐसे सिग्नल्स भेजता है, जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है।

जानिए वो 6 अहम संकेत, जो संकेत दे सकते हैं कि अब वक्त है सतर्क हो जाने का:

HEALTH TIPS: ब्रेन कैंसर के शुरुआती लक्षण जो न करें नजरअंदाज:

  1. लगातार और तेज सिरदर्द

    • हर दिन सिरदर्द होना

    • पेनकिलर लेने के बाद भी आराम न मिलना

    • खासकर सुबह के समय सिरदर्द बढ़ जाना या नींद से उठते ही दर्द

  2. मतली और उल्टी

    • बिना बुखार या फूड प्वॉइजनिंग के बार-बार उल्टी

    • मस्तिष्क में बढ़ते दबाव का संकेत

  3. धुंधली या दोहरी नजर

    • एक आंख से दिखना कम होना

    • दोहरी इमेज या धुंधलापन

  4. बोलने में परेशानी

    • शब्दों को बोलने में रुकावट

    • बातचीत के दौरान शब्द भूल जाना या जुबान लड़खड़ाना

  5. शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी

    • अचानक हाथ या पैर में कमजोरी

    • शरीर के एक साइड में झुनझुनाहट या सुन्नपन

  6. बैलेंस और मूवमेंट की समस्या

    • चलते समय लड़खड़ाना

    • बार-बार गिरना या संतुलन बिगड़ना

HEALTH TIPS:अगर इन लक्षणों में से कोई भी लगातार महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें और MRI या CT स्कैन जैसे टेस्ट करवाएं। शुरुआत में पहचान होने पर ब्रेन ट्यूमर का इलाज संभव है।

Related Articles