Health Tips: रोजाना सुबह पिए पत्तियों का जूस, डेंगू-थाइरॉयड समेत इन बीमारियों का होगा नाश

Health Tips: Drink leaf juice every morning, these diseases including dengue and thyroid will be cured

Health Tips: गिलोय के पत्ते हमारे लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं. यह सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. इसके तन से लेकर पत्तियां तक का इस्तेमाल बीमारियों को दूर करने में किया जाता है.

आप गिलोय का उपयोग जूस कैप्सूल या पाउडर के रूप में कर सकते हैं. आपने अमित रूप से इसका काढ़ा बनाकर पी सकते हैं क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है और इसका सेवन करने से बीमारियां भी दूर हो जाती है .

आयुष चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि गिलोय के पत्ते स्वाद में काफी तीखे होते हैं. लेकिन इसका उपयोग वात पित्त और कफ में किया जाता है. यह पचने में बहुत आसान होते हैं और इससे भूख बढ़ती है साथ ही आंखों के यह रामबाण इलाज है. इसके उपयोग से प्यास जलन डायबिटीज कुष्ठ रोग और पीलिया रोग का इलाज किया जाता है. महिलाओं के शारीरिक कमजोरी को दूर करने में यह फायदेमंद होते हैं.

काफी लाभकारी है गिलोय का पेड़ ( Health Tips )

वैसे तो गिलोय काफी फायदेमंद होता है. कई गांव में आपको यह नीम के पेड़ पर चढ़ा हुआ मिल जाता है जिसे आप तोड़कर उबालकर इसका काढ़ा पी सकते हैं.यह शरीर में फैले बैक्टीरिया को दूर कर देते हैं. आप अगर गिलोय का सेवन करते हैं तो आप कई बीमारियों को शरीर से दूर रख सकते हैं.

अगर शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी है तो आप गिलोय का सेवन करना शुरू कर दे. यह हीमोग्लोबिन के कमी को हमेशा के लिए दूर कर देता है और आपके शरीर मैं खून के कमी को पूरा करता है. गिलोय बेहद ही फायदेमंद होता है और आयुर्वेद में भी इसका काफी उपयोग बताया गया है. जैसी बीमारी को भी यह दूर कर देते हैं.

Related Articles