शिलांग। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया। जब कार्यक्रम के दौरान कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गयी। पूरा देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसी दौरान मेघालय की राजधानी शिलांग में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कम से कम 15 स्टूडेंस्ट्स बेहोश होकर गिर पड़े। ये सभी स्वतंत्रता दिवस परेड की टुकड़ियों को हिस्सा थे।

15 अगस्त के कार्यक्रम में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता कार्यक्रम के दौरान शहर के स्कूलों से करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया था। पोलो ग्राउंड में इनमें से 15 स्टूडेंस सीएम कोनार्ड संगमा के भाषण के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े और फिर उन्हें स्ट्रेचर पर ग्राउंड से बाहर ले जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि बच्चे थकान और डिहाइड्रेशन की वजह से बीमार पड़ गए लेकिन उनमें से किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...