स्वास्थ्य मंत्री का दिवाली गिफ्ट: “2G गया, अब 4G आएगा!” — खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले गरीबों को तोहफा

Health Minister's Diwali gift: "2G is gone, now 4G is coming!" — Food Supply Minister Dr. Irfan Ansari makes a major announcement, a gift to the poor before Diwali.

रांची। झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राज्य की खाद्य वितरण प्रणाली में बड़े बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि अब झारखंड में राशन वितरण 2G नहीं, बल्कि 4G ई-पीओएस मशीनों से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे वितरण में गति और पारदर्शिता दोनों बढ़ेंगी। वहीं दिवाली से पहले हर अंत्योदय परिवार को चीनी, दाल, धोती और साड़ी दी जाएगी।

 

 

राज्य की खाद्य आपूर्ति व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव की दिशा में बढ़ते हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शुक्रवार को कहा, “2G गया, अब 4G आएगा!”उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग अब पूरी तरह से 4G तकनीक आधारित ई-पीओएस मशीनों पर काम करेगा, जिससे लाभुकों को बिना किसी तकनीकी बाधा के राशन उपलब्ध कराया जा सकेगा।

 

डॉ. अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार ने 7.92 लाख नए पात्र परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में शामिल किया है। इससे अब लाखों और गरीब परिवारों को सरकार की खाद्य सुरक्षा योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

 

दिवाली से पहले गरीबों को मिलेगा तोहफा

मंत्री ने घोषणा की कि दिवाली से पहले सभी अंत्योदय परिवारों को सरकार की ओर से चीनी, दाल, धोती और साड़ी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि इस त्योहार पर हर गरीब के घर में रोशनी, मिठास और मुस्कान लौटे। झारखंड सरकार जनता की खुशी और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।”

 

गंभीर रोगियों के लिए विशेष राहत कोटा

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने यह भी बताया कि प्रत्येक जिले में 100 गंभीर रोगियों के लिए विशेष राहत कोटा निर्धारित किया गया है। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि बीमार, वृद्ध और अति जरूरतमंद नागरिकों को राशन प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी न हो।

 

4G तकनीक से बढ़ेगी पारदर्शिता और रफ्तार

डॉ. अंसारी ने कहा कि अब राज्य में सभी ई-पीओएस मशीनें 4G नेटवर्क से संचालित होंगी, जिससे वितरण प्रक्रिया और तेज तथा पारदर्शी बनेगी। उन्होंने बताया कि पहले 2G तकनीक के कारण कई बार नेटवर्क समस्या के चलते लाभुकों को कठिनाई होती थी। लेकिन अब नई तकनीक से लाभुकों को बिना विलंब राशन मिलेगा।

 

केंद्र सरकार पर निशाना

मंत्री ने इस अवसर पर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा, “केंद्र की बेरुखी के बावजूद झारखंड सरकार जनता को राहत देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम किसी भी सूरत में जनता को भूखा या परेशान नहीं रहने देंगे।”उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “जनता को तकलीफ हुई, तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा। गरीबों की थाली में अन्न, दाल और मिठास पहुंचाना ही मेरा संकल्प है।”

Related Articles