पलामू: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की पोल खोल यात्रा के दूसरे दिन पाटन प्रखंड में कई स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पहुंची Rya पलामू की टीम ने हिसरा स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया ।

पलामू जिले में तमाम सरकारी अस्पताल की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए Rya पलामू की इकाई तीन दिवसीय यात्रा कर रही है। इस यात्रा में पलामू के लगभग सभी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र , प्राथमिक स्वास्थ केंद्र और तमाम उपस्वास्थ्य केंद्र पर जायेंगे। इस यात्रा के दौरान दूसरे दिन पाटन प्रखंड में पहुंचे। जिसकी शुरुवात हिसरा बरवाडीह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह स्वास्थ उपकेंद्र से किया गया। केंद्र की स्थिति काफी बदहाल दिखी।

स्वास्थ्य विभाग बिल्डिंग बनाने तक सिमटा

टीम को हिसरा बरवाडीह के ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि ये हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र कभी कभार खुलता है। यहां न कभी डॉक्टर आए है और न कभी किसी बीमारी का दवाई मिला है। सरकार आम जनता के टैक्स के पैसे का कितनी सहजता से दुरुपयोग कर रहा है, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। आपको बता दे की स्वास्थ्य उपकेंद्र को उत्क्रमित कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) बनाए गया जहां CHO की नियुक्ति की गई।इसके लिए 40 हजार मानदेय दिया जाता है।

बिना काम के मिलीभगत से किए जा रहे हैं भुगतान

HWC भवन में चहारदीवारी,पानी की सुविधा के साथ रहने के लिए आवास बनाए गए हैं।इसके बावजूद न तो यहां CHO रहते हैं न ही HWC का लाभ ग्रामीण को मिल पता है।बिना कार्य का आकलन किए सभी की मिलीभगत से हर माह भुगतान किया जाता रहता है। हिसरा बरवाडीह HWC स्वास्थ उपकेंद्र के बाद टीम मेराल पंचायत के सिक्की कला के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र गई। वहां की जो हालत देखा गया उसमे पाया गया की उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन 2014 में जब छतरपुर विधान सभा के विधायक सुधा चौधरी ने किया था।

केंद्र नहीं खुलने के प्रमाण हैं ऊंचे ऊंचे घास

उद्घाटन के लगभग 8 वर्ष गुजरने बाद भी भवन का ताला अभी तक नही खुला है। टीम को उसके बाउंड्री के अंदर 4 – 5 फीट का घास नजर आ रहे थे। बाहर गेट के बगल में भी उसी तरह से घास उगा हुआ था। स्पष्ट समझा जा सकता है की करोड़ों की लागत से इमारतें उपस्वास्थ केंद्र के नाम पर बनाया जाता है परंतु इन सभी उपस्वास्थ्य केंद्र में न कभी कोई डॉक्टर आते है और न ही यहां पर कोई दवाई मिल रहा है। ठीक उसी तरह से कांके पंचायत के उपस्वास्थ केंद्र का भी था जिसके बाउंड्री में बड़ा घास लगा हुआ है सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बिल्डिंग बनाकर अपनी जिम्मेदारी से बच नही सकते।

यात्रा के दौरान इंकलाबी नौजवान सभा झारखण्ड राज्य सचिव अविनाश रंजन ने बताया कि जब तक यहां के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति में सुधार के साथ सभी केंद्रों में 24 घंटे डॉक्टर की नियुक्ति की गारंटी नहीं की जी जाएगी हमारी आंदोलन जारी रहेगा !

संगठन इंकलाबी नौजवान सभा की मांग

१.पलामू में बंद पड़े प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ट्रामा सेंटर को चालू करो!

२. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शल्य प्रसव की व्यवस्था करो!

३. जीवन रक्षक सामान्य रोगों के सभी दवाओं की उपलब्धता उचित ईलाज की गारंटी करो।

सरकार जिम्मेवारी निभा नही पा रही, युवा आयेंगे सामने

जब तक यह सारी सुविधाएं सभी सामुदायिक प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं हो जाती है तब तक इंकलाबी नौजवान सभा आंदोलन जारी रखेगी। यात्रा के दौरान इंकलाबी नौजवान सभा की राष्ट्रीय परिषद सदस्य दिव्या भगत ने बताया की गांव पंचायत स्तर पर जितने भी उप स्वास्थ्य केंद्र बनाये गए है, सभी का उद्देश्य था कि वहां पर डॉक्टर, नर्स के साथ साथ उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव की सुविधा और समुचित इलाज हो। लेकिन यह सारी सुविधाएं सिर्फ कागजों पर सिमटी हुई है यात्रा में इंकलाबी नौजवान सभा पलामू जिला सचिव पवन विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, इजहार अली, हैदर, उमेश कुमार रवि शामिल थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...