झारखंड में पहले कोविड केस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, “आपने घबराना नहीं है”
Health Minister said on the first Covid case in Jharkhand, "You should not panic"

झारखंड में कोरोना का पहला मरीज मिला है.बेंगलुरु में कोरोना वायरस से पीड़ित एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. कोरोना के नये वेरिएंट और देशभर में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नागरिकों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है और विभाग पूरी तरह से तैयार और सतर्क है.
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LE.7 की पहचान से जनमानस में चिंता का माहौल है लेकिन घबराने की बात नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने को कहा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर बनाकर रख रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है.
सभी जिलों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है ताकि अफवाह न फैले. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने से कोविड ही नहीं बल्कि अन्य बैक्टीरियल-वायरल संक्रमण से बचाव होता है.
उन्होंने कहा कि हम अभी केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाने वाली गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं और निर्देश मिलते ही जरूरी कदम उठाएंगे.
झारखंड में पहला कोविड संक्रमित मरीज मिला
झारखंड में आज ही पहले कोविड संक्रमित मरीज का पता चला है. मरीज ने खुद ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी है.
दरअसल, झारखंड के फेमस फिल्ममेकर लाल विजय शाहदेव कोविड पॉजिटिव पाए गये हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई की यात्रा की थी और जानकारी दी है कि मुंबई से रांची लौटने के क्रम में फ्लाइट में उनकी तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गये.जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई.