Health Minister डॉ इरफान अंसारी का टूटा दिल…कह दिया बाय – बाय, अब रहेंगे दूर -दूर, कह दी बड़ी बात कि मुझे संभाल कर रखना….

Health Minister Dr. Irfan Ansari's heart is broken...now he will stay away, he said a big thing to keep me safe....

Ranchi: अक्सर मीडिया की सुर्खियों और बिंदास बोल के करने चर्चाओं में रहने वाले डॉ इरफान अंसारी का दिल टूट गया है। सोशल मीडिया X पर डॉ इरफान अंसारी का एक भावुक पोस्ट कई मायने में अहम है।

जारी पोस्ट में प्रतीत होता है कि कुछ खास लोगों से  डॉ इरफान अंसारी को खासी नाराजगी है जिस कारण उन्होंने मीडिया से अलग रहने का फैसला लिया है।इस भावुक पोस्ट ने राजनीति गरम कर दी है।

क्या लिखा है पोस्ट में…

स्वास्थ्य मंत्री Dr Irfan Ansari ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा कि….

मनुष्य को ऐसे लोगों से हमेशा संभलकर रहना चाहिए जो आपके मुंह पर तो मीठी बातें करते हैं, लेकिन पीठ पीछे हमेशा आपके खिलाफ साजिश करते रहते हैं। ऐसे लोग उस जहर के घड़े के समान है, जिसकी उपरी सतह दूध से भरी है।

इस तरह के लोग मौका देखते ही आपको नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही आपकी योजनाओं को असफल करने के प्रयास में जुटे रहते हैं। अच्छी छवि साजिश के तहत की हानि पंहुचाते हैं। इसलिए चेहरा देखकर बात करने वालों से सचेत रहना चाहिए। ऐसे लोग अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

इनका विश्वास नहीं करना चाहिए। इस स्वभाव के व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए आपको हानि पहुंचाते है । ऐसे लोगों को समय रहते ही पहचान लेना चाहिए और एक निश्चित तोर पर दूरी बनाकर रहना चाहिए।

मेरे काम से मेरे अपने साथी ही बोखला जाते हैं और मुझे जानबूझकर मीडिया मेरे आवास मे भेज कर के  मेरी छवि को खराब करते रहते हैं। कभी-कभी मीडिया की बेबसी मुझे अच्छी नहीं लगती और मैं बयान दे देता हूं। कुछ लोग अपना टीआरपी बढ़ाते हैं तो कुछ लोग मुझे नीचा दिखाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

रांची: सिर्फ 40 हजार के लिए शव को बना लिया बंधक, स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंची बात, तो खुद मंत्री ने फोन पर....

लेकिन अब मैं मीडिया से दूर रहने का फैसला कर लिया हूं। मुझे मेरे राहुल गांधी जी @RahulGandhi और हेमंत सोरेन जी @HemantSorenJMM झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर साहब  से कोई अलग नहीं कर सकता।
जिस पद पर इन्होंने मुझे बिठाया है हर कदम पर कांटे ही कांटे हैं। संभाल कर चलना मेरी जवाबदेही है और संभाल कर रखना आपकी.

Related Articles

close