बेतिया। शिक्षक और हेडमास्टर के बीच मारपीट का ऐसा माहौल बना, कि पूरा स्कूल ही युद्ध का मैदान बन गया। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर लेकर एक-दूसरे पर इस कदर पिल पड़े, मानों मास्टर नहीं एक दूसरे दुश्मन हों। मामला बिहार के बेतिया का है, जहां मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विधालय बरवा में जमकर विवाद हो गया। इस घटना में शिक्षक के अलावे कई बच्चे भी घायल हो गये।

जानकारी के मातबिक स्कूल में पदस्थ अमित राम नाम के एक शिक्षक के कुछ डॉक्यूमेंट्स नहीं मिल रहे थे। काफी खोजबीन करने के बाद जब डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले तो उसने दूसरे शिक्षक और प्रिंसिपल पर चोरी का आरोप लगाया। जिसे लेकर कहासुनी होने लगी। देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि प्रिंसिपल और टीचर के बीच मारपीट होने लगी।

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है, वहीं चोरी का आरोप लगाने और मारपीट करने वाले शिक्षक अमित कुमार पर हेडमास्टर ने गंभीर आरोप लगाये हैं। हेडमास्टर अनामुल हक ने आरोप लगाया कि शिक्षक अमित राम का घर बारवा में ही है। उसने अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद परिजन भी लाठी-डंडा से लेकर स्कूल पहुंच गए। उसने मेरे साथ मारपीट की।

इधर छात्र-छात्राओं ने भी आरोप लगाया है कि सर्टिफिकेट चोरी करने का आरोप लगाने वाले शिक्षक अमित ने छात्र-छात्राओं के भी बैग चेक किये। जबकि सर्टिफिकेट उन्ही के घर में था, जो उनकी बेटी ही लेकर आयी। अमित कुमार ने अपने परिजनों और सहयोगियों के साथ मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ भी मारपीट की। स्कूल के कई डॉक्यूमेंट को फाड़ दिए। कुर्सी-टेबल को भी तोड़ दिए। स्थानीय निवासी होने के कारण वह हमेशा स्कूल पर अपना दबदबा कायम करना चाहते। अनामुल हक ने बताया कि घटना में 12 बच्चों को चोट आई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इस मामले में थाने में लिखित शिकायत की है। विभाग के मुताबिक आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी शिक्षक अमित कुमार की गिरफ्तारी की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...