RPF का दारोगा बताकर युवतियों से करता था शादी, फिर ऐंठता था पैसे, युवतियों ने लगाया अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप, गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (यूपी)। फर्जी दारोगा बनकर कई लड़कियों से शादी करने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। हैरानी की बात ये है कि फर्जी दारोगा जितनी भी लड़कियों से दोस्ती और फिर शादी करता, वो सभी नौकरी पेशा होती थी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी RPF दारोगा को गिरफ्तार किया है। फर्जी दारोगा का नाम तासीन है।

फर्जी दारोगा के पास से पुलस ने फर्जी आई कार्ड, वर्दी और अन्य सामान भी बरामद किया है। पूरा मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने नई मंडी थाने में शिकायत करते हुए यह जानकारी दी थी कि मखियाली गांव का रहने वाला तासीन चौधरी ने आरपीएफ का दारोगा बताकर उससे शादी की थी। आरोप है की शादी के बाद तासीन पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था।

साथ ही मारपीट और गाली गलौज करता था। यह शख्स फर्जी दारोगा बनकर कई लड़कियों से शादियां भी कर चुका है। खास बात यह है कि यह शख्स नौकरी करने वाली युवतियों को अपने चंगुल में फंसा लेता था। फिर उनसे पैसे की वसूली किया करता था।

पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसने अपनी पहली शादी को छुपा कर दूसरी शादी की थी। तासीन ने जालसाजी से उससे और अपनी दूसरी पत्नी तरककुम जहरा से लाखों रुपये हड़प कर फोन पर तीन तलाक दे दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रेलवे पुलिस का फर्जी दारोगा बनकर नौकरी करने वाली युवतियों को निशाना बनाता था।

शिक्षक ने किया शर्मसार: ट्यूशन पढ़ाने आता था घर, महिला के साथ किया गंदा काम, FIR दर्ज

Related Articles

close