प्रेमी नहीं विलेन है ये ! प्रेमिका के दो बच्चों की गर्दन मरोड़कर नदी में फेंका, एक का शव मिला, दूसरी बही, पहले नशा किया, फिर किया ये पाप …

मधुबनी। प्यार के नाम पर पाप करने वाले प्रेमी की रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सामने आया है। इश्क में अंधे हो चुके प्रेमी ने प्रेमिका के दो बच्चों की गला मरोड़कर हत्या की और फिर उफनती नदी में फेंक दिया। प्रेमी की इस दिल दहलाने वाली करतूत को स्थानीय ग्रामीणों ने खुद अपनी नजरों से देखा और फिर प्रेमी की पकड़कर धुनायी कर दी। मामला मधुबनी को घोघरडीहा थाना भेत्र के किसनी पट्टी निर्मली लिंक रोड की है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के दो बच्चों की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दोनों शवों को भूतही बलान नदी में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने वारदात करते शख्स को देखा और शोर मचाया, स्थानीय लोगों ने नदी में बह रहे एक बच्चे को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी, वहीं लड़की की लाश बह चुकी थी। जानकारी के मुताबिक मधुबनी के घोंघरडीहा थाना क्षेत्र के किश्मीपट्टी-निर्मली पथ पर भुतही बलान नदी पर बने खापा पुल पर सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक कार से महिला-पुरुष निर्मली की ओर से आये।
उनके साथ करीब 4 साल की बच्ची और छह साल का एक लड़का था। प्रत्याक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले दोनों ने नशा किया और उसके बाद दोनों बच्चों की गर्दन मरोड़कर नदी में फेंक दिया। एक व्यक्ति ने ये सब देखकर शोर मचाया, तब आसपास खेतों में काम कर रहे लोग जुटे और एक बच्चे को निकाला। हालांकि, उसकी मौत हो चुकी थी। बच्ची की लाश बह गई। लोगों ने दोनों महिला पुरुष को पकड़कर खूब पीटा और पुलिस को सूचित कर उन्हें सौंप दिया। इलाज के दौरान उसने अस्पताल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोबारा से पकड़ लिया. हत्यारे की पहचान लौकही थाना क्षेत्र के धनुकी निवासी कारी मंडल के पुत्र जयप्रकाश मंडल के रूप में हुई है।