हजारीबाग भूमि घोटाला : विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह से एसीबी की पूछताछ जारी..कई सवालों के जवाब होंगे खुले

Hazaribagh land scam: ACB questioning of Vinay Singh's wife Snigdha Singh continues... answers to many questions will be revealed

हजारीबाग। बहुचर्चित हजारीबाग भूमि घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए गिरफ्तार ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। ACB ने नोटिस भेजकर उनसे जल्द से जल्द उपस्थित होने को कहा है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस भूमि घोटाले की FIR में स्निग्धा सिंह को सह-आरोपी बनाया गया है। इसका मुख्य कारण यह है कि विवादित जमीन विनय सिंह और स्निग्धा सिंह दोनों के नाम पर दर्ज है। यह मामला गैर मजरुआ खास किस्म की जमीन की अवैध जमाबंदी से जुड़ा है, जिसे आपराधिक साजिश के तहत दोनों के नाम पर किया गया था।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह पूरा मामला उस समय हुआ जब आईएएस अधिकारी विनय चौबे हजारीबाग के तत्कालीन उपायुक्त थे। विनय सिंह और विनय चौबे के करीबी होने के कारण ACB ने दोनों की भूमिका पहले ही संदिग्ध मानते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में दोनों आरोपी हजारीबाग जेल में बंद हैं।

स्निग्धा सिंह से पूछताछ के दौरान एसीबी जमीन की अवैध जमाबंदी, खरीद-बिक्री और घोटाले के अन्य पहलुओं की जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी। माना जा रहा है कि इस पूछताछ से घोटाले की और परतें खुल सकती हैं और मामले में अन्य संलिप्त लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

Related Articles