रांची: हजारीबाग की छेड़खानी पीड़िता की मौत हो गयी। 15 दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते-लड़ते एक युवती ने रविवार को दम तोड़ दिया। जिला के चरही में पिछले 7 जनवरी एक लड़की के साथ कुछ अपराधियों के द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने के बाद उसे हाथ बांधकर जिंदा जलाने कोशिश की गई थी जिसके बाद पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था।

पिछले 15 दिन से पीड़िता का इलाज रिम्स के सर्जरी वार्ड में हो रहा था। डॉ. आरएस शर्मा की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा था। डॉक्टरों ने पहले ही कह दिया था कि पीड़िता लगभग 70 फीसदी जल चुकी है, ऐसे में उसका बचना मुश्किल है। लेकिन रविवार सुबह पीड़िता ने रिम्स में अंतिम सांस ली। लड़की के पिता ने बताया कि शनिवार शाम से ही उनकी बेटी की हालत काफी खराब हो गयी थी और डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया था। उन्हें उम्मीद थी कि बेटी की जान बच जाएगी पर रविवार सुबह उनकी लड़की ने दम तोड़ दिया।

पुत्री की मौत के बाद पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। युवती की मौत के बाद परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि घटना के 15 दिन हो चुके हैं पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि रिम्स में इलाजरत उनकी बेटी जीवित ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था कि उसके पति के दो भांजे और पड़ोसियों समेत 4 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और उनके द्वारा खटिया में बांधकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...