हरियाणवी सिंगर का निधन : महज 40 साल की उम्र में ही ली अंतिम सांस, सपना चौधरी संग दी मशहूर जोड़ी

न्यू दिल्ली : हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में हरियाणा के एक अस्पताल में निधन हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक राजू पंजाबी पिछले कुछ समय से हरियाणा के हिसार के एक अस्पताल में भर्ती थे और उनका पीलिया का इलाज चल रहा था. वहीं सिंगर के निधन से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
कुछ दिन पहले ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. गायक केडी देसी रॉक ने अस्पताल के बिस्तर से राजू एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “राजू वापस आजा”
अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ राजू पंजाबी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जाने-पहचाने चेहरे थे। उनके गाने सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी देसी जैसे चर्चित गाने हैं। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंने हरियाणा में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी।
राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ । हालांकि इस दौरान वह अस्पताल में ही एडमिट थे। अंतिम गाने के बोल, आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था।
राजू पंजाबी का असली नाम राजा कुमार था। राजू पंजाबी ने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी। 2013 में उनके गाने यार दोबारा नहीं मिलने से वे प्रसिद्ध हुए।
राजू पंजाबी के निधन पर सीएम खट्टर ने जताया शोक
राजू पंजाबी के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हरियाणा के सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ सिद्ध हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”



















