Hariyali Teej:  हरियाली तीज पर पाएं ग्लोइंग स्किन, चेहरे पर लगाएं ये खास उबटन, चमक उठेगा आपका चेहरा

Hariyali Teej: Get glowing skin on Hariyali Teej, apply this special paste on your face, your face will glow

Hariyali Teej: हरियाली तीज का त्योहार 27 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए हर संभव उपाय करती है। हरियाली तीज के अवसर पर आप कुछ खास उपटन लगाकर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं।

आइए आपको आज एक ऐसा उबटन बताते हैं जिसे आप घर में आसानी से तैयार कर सकते हैं। इस उबटन को लगाने के बाद आपका चेहरा इतना निखर जाएगा कि हर कोई आपकी तारीफ़ करेगा। अच्छी बात यह है कि इस ब्राइडल उबटन को तैयार करने के लिए आपको बिल्कुल भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।

उबटन बनाने की समाग्री (Hariyali Teej)

बेसन – हल्दी का उबटन

उबटन बनाने की विधि

इस उबटन को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच बेसन में हल्दी, संतरा के छिलके का पाउडर, एक चुटकी सोडा, गुलाब की सूखी पत्तियां और 1 चम्मच दही चाहिए। अब आप इन सारी समाग्रियों को एक साथ मिला लेना है। अब आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लीजिए. फिर आप इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगा लीजिए। फिर आप 15 से 20 मिनट के बाद फेस को साफ कर लीजिए। इस उबटन को आप शादी के एक महीने पहले हफ्ते में एक बार लगा लेना चाहिए। इससे स्किन हेल्दी और शाइनी होती है। लेकिन इसे लगाने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लीजिए अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है तो।

नीम – चंदन का उबटन

उबटन बनाने की विधि

इसको बनाने के लिए नीम पाउडर और चंदन पाउडर बराबर मात्रा में एक छोटी कटोरी में मिला लीजिए। इसमें आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल भी मिला लीजिए। अब आप सूखने के लिए छोड़ दीजिए। इसको 15 मिनट चेहरे पर लगा रहने दीजिए। फिर चेहरे को साफ कर लीजिए।

हरियाली तीज के अवसर पर आप इस खास उबटन को लगाकर अपने त्वचा की खूबसूरती 10 गुना तक बढ़ा सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि  इन उबटन का चेहरे पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता और इससे त्वचा भी 10 गुना तक चमक जाती है।

Related Articles