स्टेशन में भगदड़: दिवाली , छठ में घर लौटने वाले यात्रियों के बीच ट्रेन में चढ़ते वक्त मची अफरा तफरी, कई घायल

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने समय यात्रियों की भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। ये वाकया बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ।

इस भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 8 घायलों की हालत स्थिर है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह मची भगदड़ में 9 यात्री घायल हो गए हैं। 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर सुबह करीब 6 बजे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस आई थी, उसमें चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई।

भगदड़ की ये वजह आई सामने

दिवाली और छठ त्योहारों के कारण, मुंबई से नॉर्थ की ओर जाने वाली ट्रेनों में बहुत भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल कैटेगरी के 22 कोच हैं।

अंत्योदय एक्सप्रेस को रात करीब 2.45 बजे यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लाया जा रहा था। ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म में पहुंचने से पहले ही उसमें चढ़ने की कोशिश की।

इस दौरान कोच के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे, क्योंकि प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद की दरवाजे खोले जाते हैं। ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में कुछ लोग दो कोच के बीच में आ गए और प्लेटफॉर्म पर गिर गए। रेलवे सूत्रों का मानना है कि इसी कारण भगदड़ मची।

BJP का इलेक्शन एक्शन: शाह से लेकर राजनाथ तक, देखिये कब-कब कौन, कहां संभालेगा कमान, नड्डा, योगी, स्मृति सहित इन नेताओं का प्लान तैयार

घायलों की पहचान शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवीन्द्र हरिहर चुमा (30), रवीन्द्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में हुई है। इनमें से शाहनी और नूर की हालत गंभीर है। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

close