बड़ा विमान हादसा : प्लेन क्रैश, काठमांडू से पोखरा जा रहा था विमान, 19 लोग थे सवार

नेपाल में बड़ा विमान हादसा हुआ है. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्लेन ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इसके कुछ ही देर बाद सुबह करीब 11 बजे यह क्रैश हो गया. प्लेन सौर्या एयरलाइन्स का था. प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
घटना स्थल प राहत और बचाव दल की टीम पहुंच गई है. तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. हादसे में जानमाल के नुकसान से जुड़ी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में धुएं का गुबार उठता दिख रहा है.
विमान में 19 लोग सवार थे
प्लेन में 19 लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार, दुर्घटना स्थल से 5 शव बरामद किए गए हैं. कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है. हादसे की वजह से कई विमान की उड़ान प्रभावित हुई है. हादसे के बाद घायल पायलट को अस्पताल पहुंचाया गया है. इससे पहले नेपाल में 14 जनवरी 2023 को एक विमान हादसा हुआ था. इस हादसे में यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था.
अचानक पलट गया विमान
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर (कोटेश्वर की ओर) से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया. विंग जमीन से टकरा गया. इसके बाद विमान में आग लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही सरकार ने राहत-बचाव कार्य के लिए सेना के जवानों को मौके पर भेजा है. मेडिकल से लेकर सेना के जवानों की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है.